प्रदेश
मंदसौर सीए ब्रांच का कार्बन लेखाकंन पर वेबीनार सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ दिसंबर ;अभी तक ; सीए ब्रांच द्वारा व्यावसायिक कौशल उन्नयन कमेटी आईसीएआई के तत्वावधान में वेबीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सीए संदीप अमर गुप्ता ने आज के आर्थिक परिप्रेक्ष्य में कहा कि कार्बन लेखांकन एक अपेक्षाकृत नया क्षेत्र है। कार्बन लेखांकन के माध्यम से हम ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन की गणना कर सकते है। ग्रीन हाउस गैस (जीएनजी) की गणना व्यय के आधार पर अथवा गतिविधि के आधार पर की जा सकती है। व्यापक रूप से हाइब्रिड मॉडल के द्वारा भी जीएनजी की गणना की जा रही है।
कार्बन लेखांकन जलवायु प्रभाव की रिपोर्ट करने के लिये आवश्यक हैं। आज दुनिया भर की सरकारें जलवायु प्रभाव रिपोर्टिंग को अनिवार्य बना रही है। अतः सीए साथियों के लिये कार्बन अकाउंटिंग में बहुत अवसर है। आपने कहा कि डाटा को सूचना में बदलकर उसके विश्लेषण से हम बेहतर प्रबंधन कर सकते है। आज के दौर में सीए के लिये हर क्षेत्र में अनेक अवसर है।
प्रारंभ में स्वागत भाषण ब्रांच चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने दिया। इस वेबीनार में 80 सीए ने भाग लिया। वेबीनार को डॉ. सम्बित मिश्रा ने भी संबोधित किया। अतिथि परिचय सीए नयन जैन ने दियां आभार सीए विकास भंडारी ने माना। सीए राजेश मण्डवारिया, सीए मयंक जैन, सीए रोहन सोमानी, सीए पुखराज बंडी, सीए अंकित श्रीमाल, सीए अर्पित नागर, सीए अर्पित नागदI , सीए अंकुश जैन, सीए रचित जैन, सीए हीना नजवानी, सीए प्रीति जैन, सीए राजेश जैन, सीए सुमित सोनी, सीए विरेन्द्र जैन, सीए प्रतीक जैन, सीए निखिल जैन, सीए गौरव गुप्ता, सीए कुणाल जैन, सीए आदित्य जैन, सीए कुशल शाह आदि ने प्रश्न-उत्तर सेशन में सक्रिय रूप से भाग लिया।