जेके सीमेंट कंपनी के डम्फर से एक और गरीब की मौत, सैकड़ो लोग समा गये काल के गाल में
दीपक शर्मा
पन्ना २ दिसंबर ;अभी तक ; पन्ना जिले के सिमरिया अमानगंज तहसील के अन्तर्गत हरदुआ पुरैना मे संचालित जेके सीमेंट कंपनी से जहां स्थानीय लोगो का कोई भला नहीं हुआ, लेकिन उक्त कंपनी की लापरवाहीं से सैकड़ो लोग काल के गाल में समा गयें है। दिन रात सैकड़ो सीमेंट एवं क्लीकिंर से भरें बड़े वाले डम्फर तथा ट्राला धमा चौकड़ी मचाते रहते है। अमानगंज दमोह, रोड़ पर लोगो का चलना मुश्किल हो गया है। आये दिन उक्त डम्फरो द्वारा सड़क पर चलने वालो को बेरहमी से कुचल दिया जा रहा है।
इसी प्रकार का हादसा बीति रात्रि एक दिसम्बर को घटित हुआ। जिसमें तिघरा गांव के पास ग्राम लुधनी निवासी मजदूर मस्तराम पिता रूब्बन मेहतर उम्र 28 वर्ष अपने गांव लुधनी जा रहा था, जिसें जेके सीमेंट कंपनी के कैप्शुल ट्रक द्वारा टक्कर मारकर मौत की नींन्द में सुला दिया। डम्फर क्रमांक एमपी 34 जेड ऐ 8342 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक डम्फर चलाते हुए मोटर साईकिल चालक गरीब मजदूर को बुरी तरह कुचल दिया, जिसकी उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्राला का नम्बर तथा सभी प्रकार की जानकारी होने के बावजूद सिमरिया थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला बनाया गया है। क्योकि सिमरिया तथा अमानगंज की पुलिस जेके सीमेंट कंपनी को बिची हुई है तथा उनके द्वारा जेके सीमेंट कंपनी से अमानगंज तथा सिमरिया थाना प्रभारीयों द्वारा प्रत्येक माह मोटा कमीशन वसूला जाता है, इसी लिए उक्त दोनो थानो की पुलिस कंपनी वाहन चालको तथा संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है।