प्रदेश

श्री नटके हनुमान मंदिर के सामने भागवत कथा सात दिसम्बर से प्रारंभ

दीपक शर्मा

पन्ना २ दिसंबर ;अभी तक ;  नगर के आगरा मोहल्ला स्थित श्री नटके हनुमान जी मंदिर के सामने रैकवार परिवार द्वारा कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त कथा सात दिसम्बर से प्रारंभ होगी। तथा कलश यात्रा के साथ बैठकी संपन्न होगी। आठ दिसम्बर को कपिल प्रसंग धु्रव चरित्र नौ दिसम्बर को भरत चरित्र नरसिंह अवतार, दस दिसम्बर को बावन अवतार, श्रीराम तथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव, ग्यारह दिसम्बर को श्री कृष्ण लीला गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, बारह दिसम्बर को श्रीकृष्ण रूकमणि विवाह, तेरह दिसम्बर को सुदामा चरित्र की कथा तथा चौदह दिसम्बर को भंडारा संपन्न होगा। कथा का वाचन पंडित राजेश शास्त्री द्वारा किया जायेगा, कथा प्रवचन दोपहर तीन बजे से रात्रि तक संपन्न होगी। कथा आयोजक तीरथ रैकवार, धीरज रैकवार, नीरज रैकवार तथा उनकी माता श्रीमती पार्वती रैकवार द्वारा की जा रही है। उन्होने सभी से कथा मे उपस्थित हो कर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button