मोहन यादव ज्योंर्तिलिर्ग नगरी ओंकारेश्वर में एकात्म धाम पर आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
वे ज्योंतिर्लिग मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। उन्होंने बाबा ओंकारेश्वर से प्रदेश की सुख-समृद्धि, विकास और कल्याण की प्रार्थना की। इसके बाद में वे ब्रह्मपुरी घाट पहुंचे, और अपने गुरु विवेक जी महाराज के सानिध्य में ओंकारेश्वर से शुरू होने वाली अमृतस्य माँ नर्मदा परिक्रमा की पैदल नर्मदा परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए।
सिहंस्थ को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के सभी कार्य समय सीमा में ही पूरे होंगे। सिहस्थ 2028 को लेकर हमारी सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। ज्योतिर्लिंग उज्जैन और महाकाल के बीच अब प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आने लगे हैं, अब हमेशा सिहस्थ जैसा लगता है। यह पर्यटन का नया प्रकल्प बना है। इसलिए जो दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं उन्हें संपूर्ण सुविधा दी जाएगी। ं फोरलेन कार्य लगभग चालू हो गया है, जो कि जून तक पूरा हो जाएगा। रेल लाइन वाला पार्ट भी हो ही रहा है। हवाई सेवा के लिए प्रयास किया था, दोबारा और करेंगे। कम समय में भी लोग दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकें, इसको लेकर हमारी सरकार यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर सुविधा को लेकर योजना बना रही है।
मुख्य मंत्री दोपहर करीब 3 बजे हेलीपैड पर पहुंचें।उन्होने एकात्म धाम परिसर में पुस्तक एवं कैलेंडर का विमोचन भी किया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री राव देवेंद्र सिंह चैहान, सहायक सी.ई.ओ. अशोक महाजन सहित अन्य ट्रस्टी गण ने बाबा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।करीब 1 घंटे के अल्प प्रवास के बाद हेलीपैड से वापस उडान भर गये।