प्रदेश
काम बंद कलम बंद
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ दिसंबर ;अभी तक ; म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सोहन लाल निनामा , म.प्र.डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन नरेगा के जिला अध्यक्ष ऋषभ बाफना , सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष लाला गुर्जर ,सचिव संघ जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा,सहायक सचिव संघ जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह परमार ने विज्ञप्ति में कहा कि जिला प्रशासन के हिटलरकारी रवैये से परेशान पंचायती राज अमले में आक्रोश । जिला प्रशासन के दमनकारी रवैये से परेशान पंचायती राज का मैदानी अमला जिसमे तकनीकी अमला (उपयंत्री, सहायक यंत्री) सरपंच संघ, सचिव संघ, सहायक सचिव संघ कल दिनांक 04-12-2024 बुधवार से 09-12-2024 सोमवार तक सामुहिक अवकाश पर रहेंगे ।
इस दौरान जिले के सभी ग्राम पंचायतो में ताला बंदी रहेगी, इसके उपरांत दिनांक 10 -12-2024 मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जावेगा ।