प्रदेश
रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 09 कंपनियो ने 148 बेरोजगारो का किया चयन
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 03 दिसम्बर ३ दिसंबर ;अभी तक ; कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा स्थानीय आईटीआई परिसर खरगोन में रोजगार /स्वरोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि एवं युवा उपस्थित रहे। मेले में रोजगार के लिए कुल 340 युवाओं ने पंजीयन कराया था। मेले में 09 कंपनियो द्वारा 148 युवाओं का चयन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्वरोजगार विभागों द्वारा कुल 17 हितग्राहियों को 34.35 लाख रुपये राशि का ऋण वितरण किया गया ।