प्रदेश

पन्ना जिले मे तीन दिवसीय अन्न उत्सव चार दिसम्बर से होगा प्रारम्भ 

दीपक शर्मा
पन्ना: ३ दिसंबर ;अभी तक ;   राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत संचालित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था के सुचारू रूप से क्रियान्वयन तथा समय पर पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रतानुसार खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के दृष्टिगत वर्तमान दिसम्बर माह में भी 4, 5 एवं 6 तारीख को समस्त उचित मूल्य दुकानों में अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में गत तीन माह से निरंतर तीन दिवसीय अन्न उत्सव के माध्यम से शासकीय सेवकों की उचित मूल्य दुकानों में नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त कर समक्ष में खाद्यान्न सामग्री का पारदर्शी तरीके से वितरण कराया जा रहा है। इस दौरान पीओएस मशीन के जरिए हितग्राहियों का बायोमैट्रिक सत्यापन कर राशन समग्री वितरित की जाती है।
                                            अन्न उत्सव के बेहतर आयोजन के संबंध में वितरण व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित तिथि में नियमित रूप से दुकानों का भ्रमण कर खाद्यान्न सामग्री का वितरण सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही वितरण कार्य की सघन समीक्षा और पर्यवेक्षण के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधिकृत किया गया है। अन्न उत्सव में बगैर पर्याप्त कारण के दुकान बंद पाए जाने अथवा वितरण न होने की स्थिति में संबंधित विक्रेता एवं कर्मचारियों के विरूद्ध म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के प्रावधानों के तहत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया ने जिले के सभी पात्र हितग्राहियों से अन्न उत्सव में अपने मूल दुकान या नजदीक की किसी भी अन्य दुकान में उपस्थित होकर खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करने की अपील की है।

 


Related Articles

Back to top button