विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ विभाग की टीम नें किया जागरूक कलेक्टर से की मुलाकात
दीपक शर्मा
पन्ना ३ दिसंबर ;अभी तक ; विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में लगातार स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा एक सप्ताह तक जागरूकता अभीयान चलाने का निर्णय लिया गया है।
इसी संबंध में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार से मुलाकत करते हुए रेड रिबन लगाकर एड्स रोग के बचाव तथा उपायों के संबंध मे अवगत कराया गया। तत्पश्चात् छत्रसाल महाविद्यालय में छात्र छात्राआें को एड्स रोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान एड्स जागरूकता को लेकर काउन्सलर प्रभात मिश्रा तथा अखिलेश श्रिवास द्वारा बताया गया कि यह गुप्त रोग है, तथा बहुत ही घातक है, इससे बचाव के उपाये आवश्यक है। यह रोग संक्रमित सिरिंज से फैलता है, संक्रमित संबंध बनाने से फैलता है, मां से बच्चो मे फैलता है तथा एक संक्रमित व्यक्ति दूसरे को ब्लड देता है तो उससे फैलता है। इस दौरान जिला चिकित्सालय के टीम मे शामिल अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें सुनील गुप्ता, अशोक कुशवाहा, राम नाथ ओमरे आदि।