स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन
दीपक शर्मा
पन्ना ३ दिसंबर ;अभी तक ; श्री राम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति“ पन्ना द्वारा संचालित “स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद आवासीय दिव्यांग संस्थान“ पन्ना में विश्व दिव्यांगजन दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि विनय श्रीवास्तव, श्रीमती मीरा अग्रवाल एवं श्रीमती सरिता अग्रवाल उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि राज नारायण सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि सर्वप्रथम, मैं आपको विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ। यह दिन हमारे समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। “दिव्यांगता केवल दृष्टिकोण में है, न कि क्षमता में।” यह कथन हमें यह समझने की प्रेरणा देता है कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न और मूल्यवान हिस्सा हैं। दिव्यांग जनों की कभी उपेक्षा नही करनी चाहीए। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि विनय अग्रवाल द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए।