यातायात पुलिस ने सिमरिया मे चलाया जागरूकता अभीयान
दीपक शर्मा
पन्ना ३ दिसम्बर ;अभी तक ; पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एस.पी.सिंह बघेल के दिशा निर्देशन में यातायात प्रभारी निरी. नीलम लक्षकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व उनमें होने वाली मृत्युदर में कमी लाये जाने हेतु आमजन मानस एवं स्कूली छात्र, छात्राओ को यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज कस्वा अमानगंज व सिमरिया वाई-पास तिराहा पर विशेष वाहन चैकिंग लगाकर स्कूली वाहनों पर कार्यवाही आमतौर पर यातायात नियमों के उल्लंघन, वाहनों की खराब स्थिति, ओव्हलोडिंग, ड्रायवर द्रारा लापरवाही या बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुविधाओं के अभाव जैसे कारणों पर चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें यातायात प्रभारी निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर अवैध रुप से स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले कुल 64 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जाकर 47300 रुपये समन शुल्क राशि वसूल की गयी। थाना प्रभारी यातायात निरी. नीलम लक्षकार ने बताया कि, स्कूली बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी जो नियमों का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि, वे ऐसे वाहनों का उपयोग न करें ओर बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासन का सहयोग करें।