प्रदेश

ट्रैक्टर पलटा हादसे मे बीस वर्षीय युवक की मौत, म्रतक की दो दिन बाद होनी थी शादी

दीपक शर्मा

पन्ना ३ दिसंबर ;अभी तक ;  अजयगढ कस्वा में बीते दिवस मुरूम भरने गया ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिसमे चालक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बीते दो दिसम्बर को चालक राम विशाल पिता शिवप्रसाद प्रजापति उम्र लगभग 20 वर्ष बघराजन मोहल्ला अजयगढ ट्रैक्टर लेकर कुँवरपुर नारायणचुवा बालू लेने गया था वही पास मे खदनिया थी जैसे ही ट्रैक्टर खदनिया के नजदीक पहुँचा तथा खदनिया मे धस गया तथा चालक टैक्टर से उचटकर काफी दूर नीचे गिर गया तथा चालक की मृत्यु हो गयी।

ज्ञातव्य हो कि मृतक की इसी माह शादी होना था घर मे कोहराम मच गया परिजन उसे अस्तपाताल लाये तथा पुलिस भी अस्तपाताल पहुँच कर पंचनामा कार्यवाही आदि करते हुये मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया तथा पुलिस द्वारा विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button