प्रदेश

14 दिसम्बर को नपा कार्यालय में लगेगी  नेशनल लोक अदालत

महावीर अग्रवाल

मंदसौर। 14 दिसम्बर, ;अभी तक ;  शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक नपा कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र. शासन के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत लगाई जाएगी। इसमें नगरपालिका के सम्पत्ति कर, समेकित कर, स्वच्छता कर के अधिभार में शासन के नियमों के अनुसार 25, 50 व 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। नगर के वे बकायादार जिन्होंने अपना सम्पत्ति कर या जलकर जमा नहीं कराया है वे नपा कार्यालय में आकर लोक अदालत का लाभ ले और बकाया कर जमा कराकर पेनल्टी में छूट का लाभ ले। इस आशय की अपील नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने प्रेस वक्तव्य के माध्यम से की है।

Related Articles

Back to top button