प्रदेश

रतलाम के पंचेड़ में लोकायुक्त ने 40 हजार रिश्वत लेते ही पटवारी को किया गिरफ्तार 

अरुण त्रिपाठी
रतलाम, 05 दिसंबर ;अभी तक ;   उज्जैन लोकायुक्त के दल ने गुरुवार को रतलाम से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचेड़ में रिश्वत लेते ही पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने जमीन सीमांकन के बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमे 10 हजार बाद में दिए जाने थे। पटवारी ने 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेकर जैसे ही अपने हाथ से पैंट की जेब में रखी, उसे पकड़ लिया गया |
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि पंचेड़ निवासी गोपाल पिता बालमुकुंद उपाध्याय ने लोकायुक्त एसपी को पटवारी रमेशचंद्र बैरागी की शिकायत की थी। इसमें भूमि के सीमांकन उपरांत पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एवज में राशि मांगकर फायदा कराने की बात कही गई थी । शिकायत के आधार पर गुरुवार दोपहर योजना बनाकर ग्राम पंचायत भवन में पटवारी रमेशचंद्र बैरागी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने रिश्वत के 50 हजार रुपए मांगे गए थे, जिसमे पहले 40 हजार रुपए देना तय हुआ और 10 हजार बाद में देने थे। लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018 ) की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में डीएसपी राजेश पाठक, हेड कांस्टेबल हितेश लालावत, कांस्टेबल संदीप कदम, श्याम शर्मा, इसरार खान, कमल पटेल आदि शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button