प्रदेश

दूसरे दिन हुई एक करोड़ चालीस लाख के हीरो की नीलामी

दीपक शर्मा

पन्ना ५ दिसंबर ;अभी तक ;  पन्ना कलेक्टर कार्यालय के हीरा कार्यालय में चार दिसम्बर से उथली हीरा खदानो की नीलामी चल रहीं है। जिसमें चार दिसम्बर को एक करोड़ अठारह लाख के हीरे नीलाम हुए थें तथा दूसरे दिन हीरा व्यापारीयों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा एक करोड़ चालीस लाख के हीरे नीलाम हुए है। जिसमें सत्रह व्यापारीयों द्वारा तैतिस थान कुल वजन 77.65 कैरिट के हीरे नीलामी में खरीदे है तथा एक करोड़ चालीस लाख की रकम में उक्त हीरे नीलाम हुए है।

सबसे बड़ा हीरा 16.10 कैरिट का जिगनेश भाई साह गुजरात द्वारा 97 लाख 56 हार 600 रूपयें में 6 लाख 6 हजार की दर से खरीदा है। जो अन्य हीरे नीलाम हुए है, उनमें मोहन लाल जड़िया द्वारा 3.77 कैरिट का हीरा 3 लाख 1 हजार 977 रूपये में खरीदा है, इसी प्रकार 3.75 कैरिट का हीरा श्रीमती ज्योतिस्ना गुप्ता द्वारा 75 हजार में खरीदा गया है। इसी प्रकार 4.20 कैरिट का हीरा बीएस एशोसिएट सतेन्द्र जड़िया द्वारा 6 लाख 77 हार चालीस रूपये में खरीदा गया है। इसी प्रकार 3.21 कैरिट का हीरा अब्दुल सलीम द्वारा 3 लाख 88 हार 410 रूपये मे खरीद गया है। इसी प्रकार 6.14 कैरिट का हीरा गगन जड़िया द्वारा 7 लाख 61 हजार में खरीदा गया है।

इसी तरह 2.64 कैरिट का हीरा कैलाश कुशवाहा द्वारा 8 हजार 184 में खरीदा गया है। इसी तरह 3.13 कैरिट का हीरा मोहन लाल जड़िया ने 1 लाख 59 हजार 630 रूपये मे खरीदा है। 6.44 कैरिट का हीरा भूपेन्द्र सिंह द्वारा 1 लाख 30 हजार 88 रूपये मे खरीदा है, 6.54 कैरिट का हीरा विकास चौरसिया द्वारा 17 हजार 4 रूपये मे खरीदा है। इसी तरह 6.93 कैरिट का हीरा शुभम सोनी नें एक लाख तीन हजार नौ सो पचास रूपये मे खरीदा है। इसी तरह 2.88 कैरिट का हीरा पवन सोनी द्वारा 2 लाख 60 हजार 640 रूपयें मे खरीदा है। इसी तरह अभीषेक सोनी द्वारा 1.37 कैरिट का हीरा 9 हजार 590 रूपये में खरीदा है। 3.47 कैरिट का हीरा अब्दुल सलीम द्वारा 94 हजार 37 रूपये मे खरीदा है। .45 का कैरिट का हीरा सारांश विश्वास द्वारा 9245 रूपये में खरीदा है।

Related Articles

Back to top button