तीस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन
दीपक शर्मा
पन्ना ५ दिसंबर ;अभी तक ; भारतीय स्टेट बैंक के बायपास रोड स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) पन्ना में आयोजित 30 दिवसीय आवासीय इलेक्ट्रिक मोटर बाइंडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। इस अवसर पर लीड बैंक प्रबंधक शमा बानो द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में संस्था निदेशक अरविन्द कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम पर प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार स्थापना के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। संस्था में आगामी 12 दिसम्बर से 10 जनवरी तक 30 दिवसीय महिला सिलाई निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। प्रशिक्षण अवधि में स्वल्पाहार एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। पन्ना जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत एवं प्रशिक्षण की इच्छुक महिलाएं 11 दिसम्बर तक प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, बीपीएल अथवा जॉब या ई-श्रम कार्ड, न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य वांछित दस्तावेज संलग्न करना होंगे।