दिव्यांग छात्रावास में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
दीपक शर्मा
पन्ना ५ दिसंबर ;अभी तक ; जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष राजाराम भारतीय के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार की अध्यक्षता में गुरूवार को दिव्यांग छात्रावास पन्ना में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण सह उपचार शिविर आयोजित किया गया।
इस मौके पर छात्रावास के समस्त 42 दिव्यांग बच्चों का जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक व मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया। बच्चों को फल एवं बिस्किट भी वितरित किए गए। छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर भी लगाया गया। इसके माध्यम से दिव्यांग बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, दिव्यांगजनों से संबंधित अधिनियम के प्रावधानों, दिव्यांगों के अधिकार तथा अन्य समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते सहित डॉ. हिमांशु वर्मा, डॉ. शोभित तिवारी, जयदीप हटीला, राणाप्रताप सिंह, डीपीसी अजय गुप्ता, आशीष सोनी, देवशरण गर्ग, विकास पटेल, मिथलेश सेन, राजकुमारी मिश्रा एवं देवी सिंह बेलदार भी उपस्थित रहे।