प्रदेश
स्टेट बैंक अमानगंज की व्यवस्थाए लगातार अव्वल
दीपक शर्मा
पन्ना ५ दिसंबर ;अभी तक ; भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमानगंज की व्यवस्था में लगातार सुधार हुआ है, तथा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाए प्रदान करने के लिए बैंक का स्टाप तत्पर्य रहता है, .
उक्त संबंध में राज पत्रित अधिकारी संघ के जिला प्रवक्ता डॉक्टर एमपी पान्डेय ने बताया कि जबसे स्टेट बैंक शाखा अमानगंज में शाखा प्रबंधक संतोष कुमार फील्ड आफीसर विवेक कुमार पदस्थ हुए है तभी से व्यवस्थाओं मे लगातार सुधार हुआ है। लोगो को बेहतर सुविधाए मिल रहीं है। ग्रामीण क्षेत्रो के किसानों को केसीसी कार्ड सहित अन्य प्रकार के लोन प्रकरण भी आसानी से हो रहें है। इसके साथ ही आम उपभोक्ताओं के कार्य समय से निपट रहे है तथा बैंक की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो रही है। उक्त कार्य में भूपेश लखेरा सहायक द्वारा भी बेहरत सुविधाए दी जा रही है।