प्रदेश

इंदिरा सागर परियोजना की नहर में गिरी कार, सराफा व्यवसायी की मौत

आशुतोष पुरोहित
 खरगोन ६  दिसम्बर ;अभी तक ;   खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा सागर परियोजना की मुख्य नहर में कल देर शाम एक कार के नहर में गिर जाने के चलते सराफा व्यवसायी की मृत्यु हो गई।
मौके पर पहुंचे खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि देर शाम सनावद के समीप नलवा स्थित इंदिरा सागर परियोजना की मुख्य नहर में एक कार असंतुलित होकर गिर गयी।
सूचना पर तत्काल इंदिरा सागर नहर का फ्लो बंद करवाया गया और एसडीईआरएफ की टीम और मौके पर उपस्थित गोताखोरों ने रेस्क्यू की कार्रवाई आरंभ की।  रात्रि कार को नहर में से निकाल लिया गया। इसमें सवार झिरन्या निवासी 55 वर्षीय सराफा व्यवसायी संजय सोनी की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि गिरने के बाद कार के शीशे नहीं खुल पाए, और उसमें पानी घुस जाने के चलते संजय सोनी की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि संजय सोनी झिरनया से अपनी ससुराल बड़वाह गए थे, और लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।

Related Articles

Back to top button