प्रदेश
छात्र ने की प्रिंसिपल की गोली मारकर की हत्या, एमपी यूपी बॉडर से आरोपी छात्र को किया गिरफ्तार
रवीन्द्र व्यास
छतरपुर ६ दिसंबर ;अभी तक ; ओरछा रोड थाना क्षेत्र के धमोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे छात्र ने प्रिंसपल सुरेन्द्र कुमार सक्सेना( 55) की गोली मारकर हत्या कर दी ।. हत्या के बाद छात्र अपने सहयोगी छात्र के साथ प्रिंसिपल की स्कूटी ले कर फरार हो गया। हालांकि कुछ घंटे बाद हत्या करने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर पी प्रजापति ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली वह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जैसे प्राचार्य एस के सक्सेना टॉयलेट में पहुंचे ,वहां 12 वी के छात्र सदम यादव ने उन्हें गोली मार दी। सर में गोली लगने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सक्सेना जी यहां पिछले 5 वर्ष से प्राचार्य पद पर पदस्थ थे। घटना सी सी टी वी में भी रिकॉर्ड हुई है।
छतरपुर एसपी आगम जैन ने बताया की ओरछा रोड थाना क्षेत्र में धमोरा विद्यालय में घटना हुई है। जहां छात्रों के द्वारा प्राचार्य को गोली मारी गई है हमारी टीम और फौरनसिक टीम जांच कर रही है। आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा। विवाद की वजह पूछताछ में प्रयास किया जा रहा है। इसमें दो आरोपी हैं और घटनास्थल बाथरूम का गेट है कुछ फुटेज भी हमें मिले हैं और हम कोशिश कर रहे हैं क्या परिस्थितियों थी क्यों यह वारदात हुई।
छतरपुर एस पी अगम जैन ने बताया नौगांव के समीप एमपी यूपी बॉडर से आरोपी छात्र को किया गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में हत्या की बजह का हुआ खुलासा, आरोपी छात्र को अनावश्यक हरकत करने से प्रिंसिपल ने टोका था की पढ़ाई पर ध्यान दे इसलिए छात्र ने गोली मारकर हत्या कर दी, आरोपी छात्रा से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है,,आरोपी छात्र से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार और स्कूटी बरामद की है।
विद्यालय के शिक्षक हरिशंकर जोशी ने बताया की मैं साक्षरता के कार्य से गया हुआ था रास्ते में मुझे यह जानकारी लगी, की गोली मार दी है हमने जाकर शिक्षकों से जो स्कूल में उनसे पूछा कि क्या आप लोगों ने 100 नंबर और डायल किया उन लोगों ने भी किया था हमने भी किया और पुलिस आई और यहां तक छात्र के संबंध में है छात्र उद्दंड प्रकृति का था अक्सर क्लास में जब मर्जी आना चला जाना और जो हमारे प्राचार्य हैं वह बहुत ही सज्जन प्रवृत्ति के थे जब भी कोई इस तरह कोई छात्र उद्दंता करता था तो वह उसको तो समझते थे साथ में उनके माता-पिता भाई को बुलाकर समझते थे कि भाई अपने बालक को संभालिए और इसको थोड़ा देखने की जरूरत है इस तरह से वह समझाया करते थे कभी उनका किसी से स्टाफ से कोई इस तरह का विवाद सामने नहीं देखा।
धमोरा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एस के सक्सेना 4_5 वर्ष से विद्यालय में पदस्थ थे। बारीगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं पूर्व में आप बीआरसी और डी पी सी जैसे महत्वपूर्ण पद दायित्व निर्वहन कर चुके हैं।