प्रदेश

पन्ना में तीन दिनों मे कुल 05 करोड़, 38 लाख, 62 हजार, 233 रुपये के हीरे हुए विक्रय.

दीपक शर्मा
पन्ना ७ दिसंबर ;अभी तक ;   मध्यप्रदेश के पन्ना मे उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों कि तीन दिवसीय नीलामी आज संम्पन्न हो गयी।नीलामी के अंतिम दिन भी बम्पर हीरों की नीलामी हुई।  इस हीरा नीलामी के अंतिम दिन मुख्य आकर्षण का केंद्र मजदूर स्वामीदीन पाल का 32.80 कैरेट का बेशकीमती हीरा रहा, जो उसे सरकोहा हीरा खदान से खुदाई मे मिला था।

32 कैरेट 80 सेंट का जेम्स क्वालिटी का यह हीरा नीलामी के अंतिम दिन आज 6 लाख 76 हजार रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपये का बिका जिसे पन्ना के ही हीरा व्यपारी व्ही एस एसोसिएट्स के सतेंद्र जड़िया ने खरीदा। एस हीरे कि अच्छी कीमत मिलने से तुआदर स्वामीदीन पाल की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार कि अध्यक्षता मे हुई इस तीन दिवसीय हीरा नीलामी मे बोली के लिए  रखे गए 127 नग हीरों मे से 86 नग हीरों कि नीलामी हुई, जिससे  पांच करोड़ 38 लाख 62 हजार 233 रूपये अर्जित हुए।जिसमे आज तीसरे और अंतिम दिन 22 ट्रे के माध्यम से 25 नग हीरा नीलामी के लिए हीरे रखे गये थे। वही इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा भी नीलाम हुआ है। इस नीलामी में पन्ना सहित सूरत, गुजरात, राजिस्थान आदि जगहों से व्यपारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस बार व्यपारियो में नीलामी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

                           वही तुआदर स्वामीदीन पाल ने बताया कि उनके लिए यह पल किसी सपने से कम नही है आज उनका हीरा करोड़ो में बिका है जो उन्हें बड़ी मेहनत के बाद मिला था। उन्होंने बताया कि अब जो पैसे मिलेंगे उनसे वह अपना और अपने बच्चो का भविष्य उज्ज्वल करने में लगाएंगे।साथ ही हीरे कि खदान भी लगाएंगे।इस बीच नीलामी के सबसे बड़े 32.80 कैरेट का हीरा खरीद कर  पन्ना के व्ही एस एसोसिएट्स के मालिक सतेंद्र जड़िया भी ख़ुश हे उन्होंने कहा कि पन्ना का हीरा पन्ना मे हे, ऐ खुशी कि बात हे।पन्ना के हीरे उच्च क्वालिटी के रहते हे इसलिए हीरा व्यापार मे मजा आता हे।

Related Articles

Back to top button