प्रदेश

ग्राम पंचायत गंज के सन्यासी बाबा तालाब पर भारी अतिक्रमण, की जा रही खेती

दीपक शर्मा

पन्ना ७ दिसंबर ;अभी तक ;  जनपद पंचायत गुनौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत गंज के सन्यासी बाबा का तालाब बहुत प्राचीन है, तथा उक्त तालाब लगभग बीस एकड़ से अधिक में फैला हुआ है, जिस पर स्थानीय भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर खेती की जा रही है तथा उक्त खेती में तालाब का पानी भी लगाया जा रहा है, यह क्रम वर्षो से चल रहा है, .

स्थानीय लोगो नें उक्त मामले को लेकर अनेको बार अनुविभागीय स्तर के अधिकारीयों तथा जिम्मेवार जन प्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई। लेकिन उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button