प्रदेश

अरूणोदय बाल मंदिर में ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी’ थीम पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ दिसंबर ;अभी तक ;   पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के ओल्‍ड रेलवे कॉलोनी में पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन रतलाम द्वारा अरूणोदय बाल मंदिर स्‍कूल का संचालन किया जा रहा है।  इस स्‍कूल के सफल संचालन के लिए पिछले कुछ समय में महिला कल्‍याण संगठन रतलाम मंडल की अध्‍यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल द्वारा कई सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई है जिसके कारण छोटे बच्‍चों को रेलवे कॉलोनी में ही पढ़ने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त स्‍कूल उपलब्‍ध हो रहा है।
इस कड़ी में छोटे-छोटे बच्‍चों के मन में उत्‍साह भरने के लिए अरूणोदय बाल मंदिर द्वारा ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी’ थीम पर रंगारंग वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्‍न हुआ। पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन रतलाम मंडल की अध्‍यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री रजनीश कुमार मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में  प्‍ले ग्रुप, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्‍चों द्वारा गोवा फोल्‍क डांस, कश्मीर का बुमरो, गुजरात का गरबा, केरला फाल्‍क डांस, राजस्‍थानी पप्पेट डांस , महाराष्‍ट्र का लावणी एवं मछुआरा डांस सहित अन्‍य प्रदेशों के स्‍थानीय नृत्‍य की प्रस्‍तुती दी गई ।
छोटे-छोटे बच्‍चों के नृत्‍य को देखकर वहॉं उपस्थित सभी लोग काफी खुश थे तथा बच्‍चों के प्रदर्शन पर उनका उत्‍साहवर्द्धन कर रहे थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्‍चों को मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार  एवं पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन रतलाम मंडल की अध्‍यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल द्वारा उपहार भी दिये गये।
कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद सहित सभी शाखाधिकारी, महिला कल्‍याण संगठन के सभी सदस्‍याएं,  अरूणोदय बाल मंदिर के सभी शिक्षिकाएं, बच्‍चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button