प्रदेश

राजा बुंदेला के लाखों के लेने देन की जांच करेगी पुलिस, पीड़ित ने कहा था सीएम के सामने करूंगा आत्म हत्या

रवीन्द्र व्यास
छतरपुर 7 दिसंबर ;अभी तक ;  खजुराहो, में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। इसके मुखिया राजा बुंदेला पैसों की देनदारी को लेकर  विवादों में घिर गए हैं। उन पर खजुराहो के ही एक टूर्स एंड ट्रेवल्स के मालिक ने 32 _33 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। हालातों से मजबूर हो कर उसने आत्म हत्या की भी धमकी दे दी है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
                                        खजुराहो फिल्म महोत्सव आयोजक एवं प्रयास प्रोडक्शन के  संस्थापक हैं राजा बुंदेला । सिनेमा जगत से राजनीति में आए ,पृथक बुंदेलखंड की आवाज बुलंद की ,फिर धीरे से हवा के साथ चलने लगे। जिसका लाभ भी उन्हें मिला और एम पी सरकार ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल करने की जिम्मेदारी सौंप दी। नियत अच्छी हो तो परिणाम भी अच्छे मिलते हैं । पर यहां ना नीति अच्छी थी और ना ही नियत लोगों को अच्छी दिखी। यही कारण है कि 10 वा फिल्म फेस्टिवल होने के बावजूद खजुराहो और बुंदेलखंड में कोई बड़ा परिवर्तन दिखाई नहीं दिया। ये अलग बात सामने आई कि यहां के साकेत गुप्ता के 32 लाख से ज्यादा की रकम का गोलमाल सामने आ गया। लोगों का तो यह भी दावा है कि वह अकेले नहीं हैं जिनका पैसा राजा बुंदेला ने नहीं दिया इस तरह के और भी कई लोग इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं।
                                   राधिका  टूर्स एंड ट्रेवल्स कंपनी के मालिक साकेत गुप्ता ने32लाख 37हजार 135 रु मांगने पर राजा बुंदेला द्वारा नहीं देने एवं टालमटोल करने सहित धमकी देने के विरुद्ध कार्यवाही करने
का एक आवेदन खजुराहो थाना में दिया है । शिकायती पत्र की  कॉपी  डीजीपी भोपाल ,आईजी सागर, एसपी छतरपुर और एसडीओपी खजुराहो को भी भेजी है
                                  साकेत गुप्ता ने बताया कि वह राधिका टूर्स एंड ट्रेवल्स खजुराहो का प्रोपराइटर है हमें राजा बुंदेला से 32 _33 लख रुपए मिलना हैl यह 2017 से पेंडिंग है हर बार कहते हैं देंगे मना करते नहीं और देते हैं नहीं 2017 से अब तक का सारा डिटेल भी उन्हें दिया है वह कहते हैं देना है दे नहीं रहे हैं मजबूरी हमें हमें थाना आना पड़ा और शिकायत करना पड़ी वह हमें धमकी भी दे रहे हैं कि इससे सुधरवा देंगे उस सुधरवा देंगे  उल्टा धमकी दे रहे हैं ।
                               उन्होंने बताया कि हमने इनको ट्रेन, फ्लाइट के लिए  बराबर गाडी प्रोवाइड कराई और इनको बराबर साल भर से फॉलो अप कर रहे हैं मेल किया व्हाट्सएप किया स्पीड पोस्ट किया इसकी रिकॉर्डिंग भी है पर इन्होंने किसी का कोई जवाब नहीं दिया अभी  जब इनसे बात हुई तो कहने लगे 13 को बैठकर बात करेंगे हमने कहा जो करना है अभी करो क्योंकि हमें पता है कि 13 को फिल्म फेस्टिवल खत्म होते ही यह चले जाएंगे खजुराहो के ऐसे कई लोग हैं फंसे हुए हैं बड़े लोग तीन चार लोग हैं छोटे बहुत सारे लोग हैं जिनका पैसा इनके पास पेंडिंग पड़ा है।
                                 खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में रोजगार मिलने के सवाल पर उनका कहना था यहां के लोगों को कोई रोजगार नहीं मिला है जब से यह फिल्म फेस्टिवल कर रहे हैं तब से बताओ कौन सी शूटिंग खजुराहो में आ गई है । वो कहते हैं की फिल्म फेस्टिवल से हमें फायदा नहीं होता जबकि उनके खास लोग बताते हैं की फिल्म फेस्टिवल से अच्छा खासा पैसा कमाते हैं और लोकल लोगों को देते नहीं है वेंडर परेशान होते हैं।अगर वो हमारा पैसा नहीं देते हैं तो हम 11 तारीख को मुख्यमंत्री आने वाले हैं उनको अपना आवेदन देंगे सारा मैटर बताएंगे और वहीं पर आत्महत्या करेंगे। क्योंकि हमें भी लोगों का पैसा देना है लोग हमको परेशान कर रहे हैं हमारा ऑफिस भी बंद हो गया है लड़के जो लगे थे वह भी चले गए हैं मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं
                                              इस मामले में फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला ने मीडिया को बताया मेरी अकाउंटेंट की टीम उनसे संपर्क करेगी। मुझे इनके पैसे देना है, पर कितना देना है। इसका आकलन करने के बाद ही बता पाऊंगा, अगर वे कहेंगे कि आज ही पैसे दे दो तो मैं कहा से दे दूं। यह मेरा नहीं, संस्कृति विभाग और केंद्र सरकार का भी कार्यक्रम है। इसका जो भी पैसा आता है, वह सीधे वेंडर के अकाउंट में जाता है। इसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं होता, अगर मेरे कार्यक्रम में व्यवधान होगा तो उसकी जवाबदेही सरकार की होगी। मैंने साकेत से बोला था कि फेस्टिवल के बाद 13 दिसंबर को बैठक कर हिसाब साफ कर लेंगे, लेकिन वह आज के लिए ही जिद कर रहा है।
                                     छतरपुर एस पी अगम जैन ने बताया कि एक आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है और उसमें कुछ पैसे के भुगतान संबंधी शिकायत की गई है जिसे लेकर खजुराहो थाना प्रभारी को बताया गया है कि इसमें पूरी जांच करें और इसमें विधिवत कार्रवाई की जाएगी, जो आवेदन है उसमें लगभग 32 लख रुपए की राशि का जिक्र किया गया है ,जो राजा बुंदेला है उनके विरुद्ध ये शिकायत प्राप्त हुई है।

 

Related Articles

Back to top button