खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आग लगने की घटना में दर्ज प्रकरण में अब तक 18 में से 13 लोग गिरफ्तार
मयंक शर्मा
खंडवा ७ दिसंबर ;अभी तक ; खंडवा में 2009 के 28/11 के आंतकी घटना की बरसी पर न0 28 को मारे गये एटीएस जवान सहित 3 लोगो केा श्रद्धासुमन करने हेतु आयोजित कार्यक्रम उपरात संध्ध्या मे निकले ं मशाल यात्रा जुलूस के दौरान आग भड़क गई थी।हादसे में 30 लोग झुलस गए थे.।
सीएसपी ए बंागरे ने बताया कि मामले को लेकर दर्ज प्रकरण में अब तक 18 में से 13 लोगो को गिरफतार कर लिया गया। पांच ओर नामजद की तलाश है। उन्होने बताया कि जिन आरोपियो पर केस दर्ज किया है उनमे ं ये शामिल हैः-
1. संकेत जोशी
2. कुश पालीवाल
3. गणेश यादव
4. दीपेश हिंगोरानी
5. विशाल पासी
6. अशोक पालीवाल
7. अमित जैन
8. मोनू गौर
9. अनिमेष पालीवाल
10. हर्ष बाथम
11. नितेश राठौर
12. निखिल देवारे
13. शिवम शुक्ल
14. आकाश ठाकुर
15. हर्ष पालीवाल
16. बिटिया यादव
17. सोमेश्वर पालीवाल
18. विनय फूलमाली
इन सभी के खिलाफ का केर्स है। ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग करने और लापरवाही का केस दर्ज किया गया है. । सभी आयोजको को चिन्हित किया गया है।
सीएसपी ने कहा कि हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल सहित 18 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.। राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच के आयोजन में हैदराबाद के विधायक टी राजा और सुप्रीम कोर्ट वकील नाजिया इलाही भी शामिल हुईं थीं।
युवामंच के आयोजक अशोक पालीवाल और संयोजक संकेत जोशी,व अन्य उनके सहयोगियों ने बड़ाबम इलाके में एक आयोजन किया था. उसके बाद मशाल जुलूस बड़ा बम से घंटाघर तक निकाला गया था. इसकी अनुमति अनुविभागीय अधिकारी खंडवा से ली गई थी.। मशाल जूलूस में लगभग 600 से 700 महिला, पुरूष, बच्चे और कार्यकर्ता शामिल हुए थे. मशाल जुलूस खत्म होने के बाद आयोजकों ने मशाल बुझाने का इंतजाम नहीं किया था.
जुलूस में शामिल लोग बेतरतीब तरीके से जलती माशालों को फेंकने लगा. फेंकी गई मशालों में भरे ज्वलनशील पदार्थ में अचानक आग भड़क गई. इस हादसे में मशाल यात्रा जुलूस में शामिल 25-30 लोग बुरी तरह झुलस गए, उसमें से 16 महिला, पुरूष और बच्चों का इलाज जिला अस्पताल खंडवा में किया गया. .
सीएसपी ए बांगरे ने बताया कि सभी 13 आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से आज शनिवार को ं जेल भेज दिया गया है।
उधर एसपी मनसेज राय ने कहा कि आरोपियों में से आज पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनकी लापरवाही के साथ-साथ पूर्व के उनके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए, उन्हें गिरफ्तार करके आज जेल भेजा गयाा है।
उन्होने बताया कि जिले भर के पुराने अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला है, जिसमें से 70 नामों को गुंडा सूची में शामिल किया गया है। वहीं इसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 से पार्षद अशफाक सीगड़ एवं उसके कुछ साथियों को भी इस गुंडा लिस्ट में शामिल किया गया है।श्री राय ने बताया कि खंडवा पुलिस लगातार नजर रख रही है कि खंडवा जिले में ऐसे अपराधी जिनके पूर्व के कई अपराध हैं और जो गुंडा सूची या निगरानी में नहीं आए थे, उनको चिन्हित करके अभी करीब 70 नए गुंडे और निगरानी बदमाशों की फाइल खोली गई है। ऐसे सात लोगों को आज कोतवाली और मोघट थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है और उनके विरुद्ध भी आज विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जा रही है ।