प्रदेश
डैनमार्क की बियर पकड़ी गई मंदसौर में
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ दिसंबर ;अभी तक ; नई आबादी पुलिस ने 50 लाख रु कीमत की डेनमार्क की ट्यूबोर बियर पकड़ी है।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द ने बताया कि सूचना पर नई आबादी पुलिस ने 50 लाख रु कीमत की डेनमार्क की 506 पेटी बियर पकड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ा वह भी बाड़मेर राजस्थान का है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नालछा माता फंटे पर नाकाबंदी कर नीमच की तरफ से आते हुए एक वैक्यूम टैंकर के अंदर स्किम बनाकर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जाते हुए पकड़ा। टैंकर के अंदर देखा तो उसमें 506 पेटी ट्यूबोर डेनमार्क की बियर पाई गई जिसे जप्त कर ड्राइवर गुणेशाराम पिता कालाराम जाट 28 निवासी श्रीरामवाला जिला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार व्यक्ति से एक मोबाईल भी जप्त किया गया है। यह टैंकर हरियाणा के सिरसा से गुजरात जा रहा था। जप्त टैंकर की कीमत 60 लाख रु बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए व्यक्ति को यह मालूम नही रहता है कि उसे जाना कहा है । उसे जिस शहर में वह टैंकर लेकर पहुचता वहां से उसे अगले शहर जाने का बताया जाता था।इस प्रकार के निर्देशों के द्वारा वह मंदसौर तक आने पर सूचना पर रोककर तलाशी लेने पर पकड़ा गया। इसमें निर्देश देने वाला कोई सेठजी के नाम से है जो निर्देश दे रहा था। पुलिस आरोपी से अवैध शराब के परिवहन और शराब के स्रोतों के बारे में पूछताछ कर रही है।
इस समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, नई आबादी थाना प्रभारी श्री वरुण तिवारी, एसडीओपी श्री नरेन्द्र सोलंकी भी उपस्थित थे।