प्रदेश

अवैध सम्बंध बना अंधे कत्ल का कारण 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ दिसंबर ;अभी तक ;   पुलिस ने अंधे कत्ल का अवैध सम्बंध बना हत्या का कारण। हत्यारो ने पहचान छुपाने के लिए सर कुचल कर शव को कट्टे में भर कर नाले में फेंका।
                                पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द ने बताया कि जिले की दलौदा पुलिस ने 8-10 दिन पुराने एक सर कुचले अधगले मिले शव की जांच कर इस मामले में तीन व्यक्तियों की गिरफ्तार किया है।
                               पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द ने बताया कि जांच में पुलिस को पता चला कि जिस व्यक्ति का शव मिला वह राहुल पिता रोडूमलसूर्यवंशी 27 निवासी सोनगरी बताया जाता है।इस हत्या के सिलसिले में पुलिस ने संदेही दिनेश पिता जगदीश चौहान जाती भोई ग्राम ऊनी थाना बड़ावदा जिला रतलाम, प्रकाश पिता चत्तर चौहान जाती भोई ग्राम ऊनी बड़ावदा जिला रतलाम व मनोहर पिता दिलीप केवट जाती भोई निवासी ग्राम उनी थाना बड़ावदा जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों ने घटना करना स्वीकार किया है।
उन्होंने बताया कि मृतक राहुल का ससुराल ग्राम ऊनी में है। ग्राम ऊनी निवासी दिनेश चौहान आपस मे परिचित होकर एक दूसरे के घर आना जाना होने के कारण मृतक राहुल की पत्नी से आरोपी दिनेश की लगातार नजदीकियां बढ़ने व मृतक की पत्नी से अवैध सम्बंध का पता राहुल को न चले ,इस कारण आरोपी दिनेश चौहान द्वारा राहुल को किसी तरह रास्ते से हटाने कि नियत से राहुल की हत्या करना चाहता था।
                                     उन्होंने बताया कि राहुल की हत्या से पूर्व आरोपी दिनेश चौहान ने योजना बनाकर पार्टी करने के नाम से 23व24 नवम्बर जी रात को मृतक राहुल नयाखेड़ा के पास सवेरा ढाबे से जहां वह तंदूर पर काम करता था से घर लौटते समय दिनेश ने मृतक राहुल को सोनगरी व दलौदा के बीच से मोटर साइकिल पर बिठाकर ग्राम आक्या के पास एक होटल के सामने पुलिया के नीचे नाले के पास खेत पर लेकर पहुंचा जहां पर पूर्व से दिनेश चौहान के दोस्त प्रकाश चौहान निवासी ऊनी व मनोहर केवट निवासी ऊनी शराब लेकर बैठे थे।दिनेश चौहान ने शराब नही पी ।योजना अनुसार दोस्तो के साथ राहुल को अधिक शराब पिलाई।राहुल को नशे की हालत में देख दिनेश ने बड़ा पत्थर उठा कर राहुल के सर पर वार किया। राहुल बेहोश हो गया।दिनेश ,प्रकाश व मनोहर ने भी पत्थरों से राहुल को सर कुचल कर मार डाला।आरोपी दिनेश साथ मे लाए प्लास्टिक के कट्टे में प्रकाश व मनोहर की मदद से राहुल के शव केO भरकर पास ही नाले में फेंक दिया।पत्थरो को भी पानी मे फेंक दिया।मृतक राहुल का मोबाइल को आरोपी प्रकाश अपने साथ लेकर गया व
रतलाम जिले की मनेली नदी में फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार जांच में पुलिस ने अंधे क़त्ल का पता लगाकर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। P

Related Articles

Back to top button