प्रदेश

दशपुर रंगमंच ने देशभक्ति गीतों के साथ मनाया गौरव दिवस

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ९ दिसंबर ;अभी तक ;   नगर की सांस्कृतिक संस्था दशपुर रंगमंच ने मंदसौर नगर के गौरव दिवस को देशभक्ति गीत गाकर मनाया।

कार्यक्रम की शुरूआत में अमित परमार ने गीत ‘‘ए मेरे प्यारे वतन ए मेरे बिछड़े चमन’’ गाकर की। सतीश सोनी ने गीत ‘‘ओ मेरे देश तेरी शान पे सदके’’ सुनाकर भारत देश को नमन  किया। अभय मेहता ने गीत ‘‘ए वतन-ए वतन हमको तेरी कसम’’ गाकर मातृभूमि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। नरेन्द्र सागोरे ने ‘‘संदेशे आते है हमें तड़पाते है’’ गाकर सैनिक भाईयों के हृदय की बात कही।

आबिद भाई ने गीत गीत ‘‘कर चले हम फिदा जानो तन साथियों’’ सुनाया। श्याम गुप्ता ने गीत ‘‘होठों पे सच्चाई रहती है’’ गाया। राजा भैया सोनी ने गीत ‘ये देश है वीर जवानों का’’ गाकर कार्यक्रम में जोश भरा। ललिता मेहता ने गीत ‘‘देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती‘‘ को बखूबी प्रस्तुत किया। मीना जैन ने गीत ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों’’, योगेश गोविन्दानी ने गीत ‘‘है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूूॅ’’ को सुनाया।

सीमरन बैलानी ने मशहूर गीत ‘‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’’ गाया। कार्यक्रम का संचालन अभय मेहता ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।

Related Articles

Back to top button