प्रदेश

संत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य स्थिर, अफवाहों पर ध्यान न दें

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 9 दिसंबर:;अभी तक ;   मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र में निमाड़ के प्रसिद्ध संत सिया राम बाबा का स्वास्थ्य स्थिर है। और जिला प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
जिला प्रशासन ने अपने अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट पर सूचित किया है  कि संत श्री सियाराम बाबा का स्वास्थ्य ठीक है । और नर्मदा तट के भट्टयान स्थित आश्रम में चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। आम जन से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
आश्रम के सेवादार योगेंद्र भाई ने बताया कि 94 वर्षीय संत श्री अस्वस्थ होने के चलते फिलहाल खान-पान अवश्य कमजोर है, लेकिन का स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है। कसरावद के शासकीय अस्पताल की टीम उन्हें लगातार मॉनिटर कर रही है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा प्रतिदिन वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सकों और आश्रम के सेवादारों से संत श्री के स्वास्थ्य संबंधी अपडेट ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कल इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी संत श्री के दर्शन किए। पुष्यमित्र भार्गव ने भी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि निमाड़ के प्रसिद्ध संत हनुमान भक्त सियाराम बाबा ने 11 साल एक पांव पर खड़े रहकर तपस्या की है। उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य खराब जरूर है, लेकिन अफवाहों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वह अति शीघ्र पूर्ण स्वस्थ हो जाए।
आज पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भी आज संत सियाराम बाबा के दर्शन कर अपील की है कि बाबा श्री के बारे में झूठी एवं भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित न करें। उन्होंने कहा कि बाबा के स्वास्थ्य में लगातार सुधार है। उन्होंने चिकित्सकों से भी चर्चा की।
खरगोन के सीएमएचओ डॉक्टर एम एस सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आश्रम में ही टर्शियरी लेवल की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं । मेडिकल कॉलेज इंदौर की टीम ने बाबा के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जो सलाह दी गई है उसी के मुताबिक उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाबा का स्वास्थ्य सुधार पर है, और वह फिलहाल लिक्विड ले रहे हैं।
क्षेत्रीय विधायक सचिन यादव ने भी ट्वीट कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है
 सियाराम बाबा को कुछ दिन पहले निमोनिया की शिकायत के बाद सनावद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और वह अपने आश्रम वापस आ गए थे।।

 


Related Articles

Back to top button