प्रदेश
मोरवा के ग्राम बड़गड़ के पियरा खलिहान सहित झोपड़ी में लगी आग, झोपड़ी में सो रहे दो मासूम की जलकर दर्दनाक मौत
एस पी वर्मा
सिंगरौली ९ दिसंबर ;अभी तक ; जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर मोरवा थाना क्षेत्र कके ग्राम बड़गड़ में पियरा के खलिहान व बगल में मौजूद झोपड़ी में सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे अचानक आग भड़कने से झोपड़ी में सो रहे *10 माह की मासूम बच्ची एवं 3 वर्षीय बालक दोनो सगे भाई- बहन की जलकर* दर्दनाक मौत हो गयी.
घटना की जानकारी में *मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी* ने बताया कि *दौली पुत्री सिपाहीलाल सिंह गोड़ उम्र 10 माह, बाबूलाल पिता सिपाहीलाल सिंह गोड़ उम्र 03 वर्ष निवासी
ग्राम बड़गड़ में खलिहान में रखे पियरा एवं पास में बनाए गये झोपड़ी में आज दोपहर अज्ञात कारण से अचानक आग लगने से झोपड़ी में सो रहे 10माह की मासूम दौली व 3 वर्षीय बाबूलाल पिता सिपाही लाल सिंह गोंड की आग की चपेट में आने से मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौके पर मृत्यु हो गई। झोपड़ी में अचानक लगी को देख पिता सिपाहीलाल सिंह गोड ने हल्ला गुहार करते हुए खलिहान के पास पहुंचकर आग बुझाने का जब तक प्रयास करते उससे पहले झोपड़ी में सो रहे उक्त दोनों मासूम जलकर काल कके गाल में समा गये थे. खहिलान में रखा कोदौ, धान व पियरा भी जलकर नष्ट हो गया है। मौके पर मोरवा पुलिस पहुंचकर मर्ग कायम कर धारा 194 बीएनएसस कायम कार जॉच पंचनामा तैयार मामले की विवेचना में जुट गयी है. टी आई श्री त्रिपाठी के अनुसार मृतक के परिजन को अंत्योष्टि के लिए 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप् में तत्काल दिया गया वही 4-4 लाख आर्थिक सहयोग प्रशासन की तरफ से मृतक के पिता भेजा जाएगा.
*पहुंचे अपर कलेक्टर, एस डी एम व तहसीलदार*
मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गड़ में हृदय विदारक घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अपर कलेक्टर सिंगरौली पी के सेन गुप्ता, एसडीएम चितरंगी सुरेश जादव, तहसीलदार दुधमनिया दीपेंद्र तिवारी मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी सरपंच बगैया दारोगा सिंह सरपंच बड़गड़ समयलाल सिंह राजस्व टीम पहुंच गई, जिन्होंने परिजनों को ढाढस बांधते हुए उन्हें सहायता राशि प्रदान की, वही भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुर्नवृत्ति नहीं हो इस बारे में गहन चर्चा भी की।