बाघ ने हमला कर महिला को बनाया अपना शिकार, मचा हडकंप
दीपक शर्मा
पन्ना ९ दिसंबर ;अभी तक ; पन्ना टाईगर रिजर्व अन्तर्गत हिनोता बीट में एक बाघ द्वारा हमला करते हुए साठ वर्षीय महिला को अपना शिकार बनाया है, रहवासी क्षेत्र से लगें हुए उक्त टाईगर रिजर्व के जंगल मे महिला का शिकार होने से हडंकप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार फुलिया बाई पत्नी मंगू साहू उम्र 65 वर्ष गांव की अन्य पांच महिलाओं के साथ हिनौता रेन्ज के कक्ष क्रमांक 535 क्षेत्र की तरफ चारा काटने गई हुई थी, उसी दौरान बाघ नें हमला कर दिया, तथा बृद्ध महिला को अपना शिकार बना लिए एवं अन्य महिलाए दौड़ती हुई घर हिनौत पंहुची जिन्होने परिजनों को तथा टाईगर रिजर्व के कर्मचारीयों को जानकारी दी।
इस संबंध में पन्ना टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ती में बताया कि गाइड अरुण यादव द्वारा लगभग 10.30 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि बीट दक्षिण हिनौता कक्ष क्रमांक 535 में कुछ महिलायें दौड़ती हुई उनकी तरफ आयी और उन्होंने बताया कि बाघ द्वारा एक अन्य महिला को पकड़ लिया गया है, जिनका नाम श्रीमती फुलिया बाई पति मंगू साहू उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी हिनौता है। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी हिनौता ने हाथियों को मय स्टाफ के साथ घटना स्थल की ओर रवाना किया तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर हाथियों से सर्चिंग कराई गई।
पुलिस अधीक्षक पन्ना भी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व एवं वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी की मौजूदगी में मृत महिला के शव को उठाया गया तथा मझगवां चौकी लाया गया। तत्पश्चात् मृतिका का पोस्ट मार्टम पन्ना जिला चिकित्सालय में ला कर कराया गया। तथा शव परिजनों को सौप दिया गया। रहवासी क्षेत्र में घटी उक्त घटना से पूरे क्षेत्र मे हडकंप की स्थिती है एवं लोगो में दहशत का माहोल कायम है।