रेल्वे ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से क्रेशर लगाकर सकरिया बहेरा मे किया जा रहा अवैध उत्खनन
दीपक शर्मा
पन्ना ९ दिसंबर ;अभी तक ; पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग पन्द्रह किलो मीटर दूर सकरिया बहेरा के पास हीरा धारित पत्थर का पहाड़ अवैध रूप से तथा कथित रेल्वे के ठेकेदार द्वारा लगा रखा है, जिसके संबंध में उनके पास न कोई स्वीकृति है और न ही खनिज विभाग मे रायल्टी जमा की गई है।
इस प्रकार अवैध उत्खनन का कारोबार पूरे जिले में चरमसीमा पर चल रहा है, तथा उक्त संबंध में जिले के प्रशासनिक अधिकारीयों को भी जानकारी है, लेकिन है, उसके बावजूद संबंधितो पर कोई कार्यवाही नहीं हो रहीं है। जिससे संबंधित अवैध खनिज माफियाओं को होसले बुलंद है।
अवैध रूप से उत्खनन किये गये सकरिया बहेरा के हीरा धारित पत्थर के संबंध में क्षेत्रीय विधायक राजेश वर्मा नें भी आपत्ति जताते हुए कलेक्टर सुरेश कुमार को 26 नवम्बर 2024 को पत्र लिखकर संबंधित हीरा धारित पत्थर (चाल) की नीलामी कराये जाने की मांग की है। जिससे उक्त चाल की नीलामी होने के बाद मिलने वाले राजस्व का फायदा मध्य प्रदेश शासन को होगा। ग्राम बहेरा के पास तो लाखों घन मीटर पत्थर व हीरा चाल के पहाड़ जैसे डंप लगा लिए हैं। इसके साथ ही अवैध क्रेशर प्लांट भी लगा दिया गया है। जबकि खनिज विभाग व पर्यावरण से इसकी कोई स्वीकृति नहीं है। सूचनाओं शिकायतों और समाचारों का दौर लगातार जारी है, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते अभी तक संबंधित अधिकारी कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। हाईवे से लगे क्षेत्र में अवैध क्रेशर में प्रतिदिन सैकड़ो डंपर गिट्टी तोड़ी जाएगी लेकिन स्वीकृति नहीं होने से शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व की क्षति पहुंचेगी। पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन से लगे क्षेत्र में इस प्रकार पर्यावरण और खनिज विभाग की बिना अनुमति के अवैध डंप और अवैध क्रेशर से जहरीली डस्ट फैलेगी जिससे लोगों में खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ेगा, लेकिन इसे जिम्मेदार अनदेखा कर रहे हैं। अंधाधुंध तरीके से अवैध रेत, पत्थर, मुरम व हीरा उत्खनन चल रहा है, जिससे प्रकृति की सुंदरता के लिए पहचाना जाने वाला पन्ना चारों ओर से खोखला हो रहा है।
इनका कहना हैः-
हमारे पास डंप एवं क्रेशर की अनुमति है जिसके लिए खनिज विभाग में आवेदन किया गया है आप वहां से पता कर सकते हैं हम आपको अनुमति एवं संबंधित कागजात नहीं दिखा सकते।
सुनील सिंह संबंधित ठेकेदार
ग्राम बहेरा के पास डंप एवं अस्थाई क्रेशर के लिए कोई भी अनुमति प्रदान वर्तमान में नहीं की गई है क्रेशर एवं डंप लगाया गया है तो वह अवैध है, क्रेशर के लिए पर्यावरण की भी अनुमति की आवश्यकता होती है। उक्त संबंध में कार्यवाही करेगें।
डॉ रवि पटेल खनिज विभाग उपसंचालक
हमारे द्वारा कलेक्टर को पत्र सौपा गया है जिसमें रेल्वे लाईन निर्माण के दौरान निकाली जा रहीं चाल की नीलामी कराई जायें, तथा उससे शासन के राजस्व मे इजाफा होगा, तथा अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर तत्काल रोक लगाई जाये।
राजेश वर्मा विधायक गुनौर विधानसभा क्षेत्र पन्ना