अजयगढ क्षेत्र मे पर्यटन विकास को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को क्षेत्रीय विकास संघ संयोजक द्वारा सौपा पत्र
दीपक शर्मा
पन्ना ९ दिसंबर ;अभी तक ; अजयगढ़ तहसील में अनेक प्राचीन तथा कलात्मक ऐतिहासिक धरोहर है, इस लिए उक्त पर्यटन क्षेत्रों से क्षेत्र का विकास हो सकता है, जिसको लेकर क्षेत्रीय विकास संघ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अजयगढ़ को ज्ञापन पत्र सौपकर क्षेत्र का विकास कराये जाने की मांग की गई है।
सघं के संयोग श्रीराम पाठक नें पत्र में उल्लेख किया कि अजयगढ़ क्षेत्र प्राचीन काल से ही पर्यटन के लिए जाना जाता है, जहां पर ऐतिहासिक तथा प्राचीन धरोहरे मौजूद है, जिनका संरक्षण एवं जीर्णोदान किया जाना अतिआवश्क है। उन्होने बताया कि रंग महल का जीर्णोदार किया जाये, भूतेश्वर गुफा मे सीढी एंव रेलिंग, निर्माण तरौनी दरवाजे की चट्टानों मे निर्मित पाषाण प्रतिमाओ का संरक्षण किया जाये, प्रसिद्ध धर्मिक स्थल देव पर्वत के उपरी शिखर पर बने सीता रसोई नाम से प्रसिद्ध मंदिर के जीर्णोद्वार किया जाये, देव पर्वत मे सीढी निर्माण रोपवे तथा सामुदायिक भवन बनाये जाने एंव धूनी आश्रम खोरा मे संग्रहीत प्राचीन प्रतिमाओ का भी संरक्षण किया जाये एवं वृक्षारोपण कराते हुए सुरक्षा हेतु बाउन्ड्री निर्माण कार्य किया जाये। धर्मिक पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित कराने की मॉग की गई है।
इसके अलावा अजयगढ नगर मे सरस्वती जी का प्रसिद्ध मंदिर बिहारी जू रामबाग मंदिर महेश्वरी माता मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर सिहपुर घाटी मे खदिया सरकार के नाम से प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर तथा अजयगढ़ किला देव पर्वत बरियारपुर का एतिहासिक बाँध खोरा के धूनी आश्रम मे विशाल हनुमान जी की प्रतिमा अन्नपूर्णा देवी जी की प्रतिमा स कई प्राचीन प्रतिमाये एंव मठ मंदिर है यदि इन सभी धर्मिक एंव प्राचीन स्थलो का समुचित विकास संरक्षण जीर्णोद्वार कराया जाय तो अजयगढ तहसील एक अच्छा पर्यटक स्थल साबित हो सकता है। उन्होने क्षेत्रीय विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कलेक्टर सुरेश कुमार, एसडीएम अजयगढ़ तहसीलदार सहित जिम्मेवार अधिकारीयों से अजयगढ़ के विकास में रूचि लेने तथा सहयोग करने का अनुरोध किया है।