प्रदेश
इनरव्हील ने ग्राम बंड पिपलिया में 101 बच्चों को स्वेटर वितरित किये
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० दिसंबर ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा ग्राम ब़ंडपिपलिया के शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में क्लब की सदस्य पार्वती बसेर और मंदसौर सुख समृद्धि वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ठंड से बचाव हेतु बच्चों को 101 स्वेटर वितरित किए। क्लब इस शीत ऋतु में शासकीय विद्यालयों में जरूरतमंद बच्चों को 300 स्वेटर वितरित करेगा।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने कहा कि क्लब कोशिश कर रहा है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ठंड में स्वेटर की वजह से उनकी शिक्षा में बाधा उत्पन्न न हो। आपने बच्चों से कहा कि जीवन में अनुशासन बनाये रखे व सद्मार्ग पर चले जिससे उन्हें सफलता आसानी से मिलेगी।
इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा द्वारा सभी विद्यार्थियों को टूथब्रश वितरित किए गए। पूर्व अध्यक्ष इंदू पंचोली द्वारा बच्चों को नियमित सुबह एवं रात को सोने से पहले दांतों की सफाई करने की समझाईश दी।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष आशा काबरा, इंदु पंचोली, प्रीति छाबड़ा और क्लब सदस्य पार्वती बसेर, शशि झलोया, मंदसौर सुख समृद्धि वेलफेयर सोसाइटी के सचिव प्रांजल गुप्ता, जतिन गुप्ता, सुमित पोरवाल, लखन बैरागी, सरपंच जीवन सिंह, स्कूल प्रिंसिपल पंकज परिहार, शिक्षिका रेखा पाटीदार, अकिला बी पठान, मीनाक्षी वेद आदि उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य पंकज परिहार ने क्लब एवं संस्था का आभार व्यक्त किया।