प्रदेश
चाइनीज मांझे-डोर पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सख्ती से लगे पूर्ण प्रतिबंध, स्वदेशी जागरण मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर की मांग
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० दिसंबर ;अभी तक ; स्वदेशी जागरण मंच जिला मंदसौर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मंदसौर प्रवास के दौरान ज्ञापन देकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में चाइनीज मांझे/डोर पर सख्ती से पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की।
मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन में कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर सक्राति का त्यौहार आने वाला है तथा त्यौहार को देखते हुए बाजार में विदेशी चाइनिज माझे डोर की आवक बढ़ने लगी है म.प्र. की सम्पूर्ण बॉर्डर पर जहां से चाईनीज माझे/डोर आते है विशेष रूप से प्रतिबंधित किया जावे तथा तथा चाइनिस माझे/डोर के उपयोग पुरे म.प्र.में प्रतिबंध लगाया जावे। खरीदने और बेचने पर दंडात्मक कार्यवाही की जावे। इसके कारण मानव एवं पशुपक्षी बेजुबान जानवरी को इसका शिकार होना पड़ता है और जान से हाथ धोना पड़ता है उसके पश्चात भी चाइनिस माझे/डोर का उपयोग करना लोगों घ्द्वारा बंद नहीं किया गया है तथा इस माल भी लोगों के द्वारा उक्त माझे का उपयोग किया जायेगा जिससे जान माल की क्षती होने की सम्भावना है इस ैलिये चाइनिज माझे डोर पर पूर्ण रूप से पुरे मध्यप्रदेश में प्रतिबन्ध लगाया जाने बबाल व स्वदेशी माझे/डोर उपयोग किये जाने हेतु आदेश प्रदान करे।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक दिलीप व्यास, सहसंयोजक अंकुश पालीवाल, राजेश चौहान, जिला संयोजक दिलीप चौधरी, महेंद्र सिंह राजावत, जिला संपर्क प्रमुख डॉ हेमंत नामदेव, वरिष्ठ नागरिक आयाम प्रमुख वीरेन आर्य, पं. राजेश शुक्ला, तहसील संयोजक अभिजीत सिंह मंडलोई, सह.संयोजक रविंद्र सिंह जादोन, नगर संयोजक कनिष्क शर्मा, नगर प्रचार प्रमुख उदित जैन, जितेंद्र पाटीदार, भारत ओझा, मातृशक्ति निशा कुमावत, पूजा ठाकुर, रेखा जोशी, मीनाक्षी पवार, कविता चौहान, गोविंद सिंह सिसोदिया, देवेंद्र भारती, नितेश माली, सतीश बैरागी, शुभम दुबे, अनमोल वाधवा आदि उपस्थित थे।