प्रदेश
कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटकों, कान्हा प्रबंधन एवं बैहर के सिविल जज के साथ हुए विवाद ने पकड़ा तूल
आनंद ताम्रकार
बालाघाट १० दिसंबर ;अभी तक ; कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटकों, कान्हा प्रबंधन एवं बैहर के सिविल जज के साथ हुए विवाद ने पकड़ा तूल, जज ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बैहर थाने में दर्ज कराया मामला
विगत 07 दिसंबर की सुबह कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट पर पर्यटकों, कान्हा प्रबंधन एवं बैहर के सिविल जज दयाल सिंह सूर्यवंशी के बीच हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है ।
जज साहब ने बैहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 07 दिसंबर की सुबह वे अपने स्टाफ के साथ कान्हा के मुक्की गेट पर चलित न्यायालय के माध्यम से वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान अज्ञात लोगों ने बलवा कर दिया और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई ।
एसडीओपी बैहर के. एल. बंजारा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । साथ ही मुक्की गेट पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष बल लगाया जा रहा है ।