प्रदेश
बागेश्वर बाबा से उनके ही भाई ने तोड़ा नाता ?
रवीन्द्र व्यास
छतरपुर १० दिसंबर ;अभी तक ; विवादो मे रहने वाले बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने भाई से रिश्ता तोड़ा। एक वीडियो जारी करअपने भाई बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से सभी तरह के रिश्ते तोड़ने की बात कही | इस विडिओ को जारी करने के कुछ समय बाद उन्होंने एक और विडिओ जारी कर कहा सोसल मीडिया पर और कुछ न्यूज़ चैनल पर जो की गलत तरीके से दिखाया जा रहा है | शालिग्राम अपनी हरकतो से कई बार विवादो मे रहा यहां तक की अदालत से जमानत भी कराना पड़ी थी |
हम जानने का प्रयास करते हैं कि उन्होंने अपने पहले और दूसरे विडिओ में क्या कहा ,क्यों कहा ?
विडिओ में शालिग्राम कहता है कि हम आज आप सबको अपनी पारिवारिक और बहुत जरुरी जो कि सभी सनातन हिन्दुओं की आस्था और श्री बागेश्वर धाम की महिमा जो कि आजतक हमारे कारण बागेश्वर महाराज और धाम की और सभी सनातन हिन्दुओं की छवि धूमिल हुई है , उस विषय लेकर हम पूज्य बालजी सरकार और बागेश्वर महराज से छमा मांगते हैं | लेकिन आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले बाबा जी से ना जोड़ा जाए क्योंकि उनसे हमने आज से ही पारिवारिक रिश्ते आजीवन ख़तम कर दिए हैं आज से उनसे हमारा कोई भी रिश्ता या कोई भी सम्बन्ध नहीं है और इसकी जानकारी हमने अपने डिस्ट्रिक्ट के फेमिली कोर्ट में भी दे दी है। एक कॉपी हमारे पास भी रखी है ,आप सभी से निवेदन है कृपया कर के हमारे किसी भी विषय को धाम से या महराज जी से ना जोड़े हमारा उनसे सम्बन्ध नहीं है | सब सम्बन्ध समाप्त हो चुके हैं , जय श्री राम |
दूसरे विडिओ में शालिग्राम कहता है कि सोसल मीडिया पर और कुछ न्यूज़ चैनल पर जो की गलत तरीके से दिखाया जा रहा है , हमारा उदेश्य ऐसा कुछ भी नहीं है , हमारा उदेश्य हमेशा सही करने का होता है उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है | आप लोग अन्यथा बिलकुल ना सोचें हमारा उदेश्य इतना है कि हमारे कारण सनातनी हिन्दुओं की जो बागेश्वर बाला जी ,और महराज के प्रति जो आस्था है उसको ठेश ना पहुंचे | वो हमारा एक तरह से माफ़ी और सभी सनातन हिन्दुओं से छमा मांगने का विडिओ था उसे गलत तरीके से पेश किया गया है \ आप उस विडिओ पर बिलकुल यकींन ना करें और ना इस तरह से फैलाएं महराज जी का जो हिन्दू एकता का कार्य चल रहा है तो आप सभी से निवेदन है कि उस विडिओ को अन्य तरीके से ना लें |