प्रदेश
जनसुनवाई मे आत्म दाह का प्रयास
रवीन्द्र व्यास
छतरपुर 10 दिसंबर ;अभी तक ; जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने किया आत्म हत्या का प्रयास । खुद पर डाला पेट्रोल और डीजल ,आग लगाने के पूर्व ही पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश प्रजापति ने मंत्री दिलीप अहिरवार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
लवकुश नगर थाना क्षेत्र के मुड़ेरी गांव का रहने वाले जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि 14 अगस्त को उसके साथ गांव के ही युवकों ने जानलेवा हमला किया था । हत्या के प्रयास के इन आरोपियों की शिकायत वह कई बार एस पी से कर चुका है पर कोई सुनवाई नहीं हुई। आज अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई मे छतरपुर आया था । अपराधियों के हाथों मरने से अच्छा है खुद ही अपने हाथ मर जाएं । इसलिए पेट्रोल डीजल सिर से डाल लिया था। उसने आरोप लगाया कि मंत्री दिलीप अहिरवार का आरोपियों को संरक्षण है। इसी कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।
दरअसल 14 अगस्त 24 को जितेंद्र मिश्रा के साथ मारपीट और जान लेवा हमला हुआ था । थाना लवकुश नगर में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। इस गंभीर मामले में आरोपीयो की गिरफ्तारी न होने पर अब सियासत भी शुरू हो गई है।
बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश प्रजापति ने अपने ही सरकार के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार पर आरोपियों को सरक्षंण देने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति परेशान हो जाता है तो उसके पास आत्महत्या के अलावा कुछ बचता नहीं है इतना अपराधी फरार है जिसके ऊपर हत्या के प्रयास लूट के कई अपराध लगे हुए हैं उसने कई अपराध किए हैं फिर भी वह फरार घूम रहा। 307 का प्रकरण दर्ज होता है 14 अगस्त 2024 को अभी तक पुलिस ने उसे पकड़ नहीं क्योंकि वह मंत्री का आदमी है मंत्री का आदमी पकड़ा नहीं जा रहा है अपराधी है फिर भी पकड़ा नहीं जा रहा है।
राजेश प्रजापति ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि हमारे गांव के जितेंद्र मिश्रा ने जो फरियादी है l वह फरियादी चक्कर काटते _काटते परेशान घूम रहा है एसपी साहब के यहां 20 से ज्यादा आवेदन दे चुका हैl यहां जनसुनवाई में आ चुका है। भोपाल में भी आवेदन दे चुका है। लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसे न्याय नहीं मिल रहा है इसलिए परिवार सहित आत्महत्या करने वाला था। वह क्या करें गांव में जाता है तो गांव में उसे मारने की धमकी दी जाती है। अभी पता चला उसने आत्महत्या की कोशिश की वह जनसुनवाई में इच्छा मृत्यु मांगने के लिए आया था कि मुझे मार दिया जाए काहे को अपराधियों से मरूं। अपराधी को पकड़ने के लिए कल उसने खुद बताया कि एसपी को फोन लगाया था पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसमें मुख्य आरोपी कृष्णकांत गर्ग है जिसे राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का संरक्षण है। सब जानते हैं इसलिए पुलिस कुछ नहीं कर रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो छतरपुर में अराजकता फैल जाएगी।