प्रदेश
जांगड़ा पोरवाल समाज का 14वां परिचय सम्मेलन 15 दिसम्बर को मंदसौर में
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ दिसंबर ;अभी तक ; श्री जांगड़ा पोरवाल समाज मंदसौर का 14वां युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन 15दिसम्बर, रविवार को प्रातः 9 बजे से विधि महाविद्यालय संजीत रोड़ मंदसौर पर आयोजित किया जा रहा है। इस परिचय सम्मेलन हेतु देश व विदेश से 915 प्रत्याशियों का पंजीयन हुआ है। सम्मेलन में मप्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित दूरस्थ अंचलों के युवक-युवतियों ने पंजीयन कराए हैं। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के 125 पंजीयनकर्ताओं द्वारा यह पंजीयन किये गये।
पोरवाल समाज कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामगोपाल गुप्ता, सचिव श्री रामगोपाल महाजन, परिचय सम्मेलन संयोजक श्री रमेशचंद्र सेठिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन का उद्देश्य है कि विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्ते जुड़े एवं परिणय तक पहुंचे । पोरवाल समाज का एक विशाल महाकुंभ युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन निरंतर मंदसौर में आयोजित किया जा रहा है। मंदसौर में आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन ने देशभर में विशेष पहचान कायम की है। इस बार सम्मेलन की व्यवस्थाओं हेतु 200 महिला एवं 400 पुरूषों की विभिन्न समितियां बनाई गई है जो सम्मेलन को सफल बनाने में लगे हुए है।
37 कक्षों में 201 महिलाएं करायेगी आपसी सामंजस्य- मीडिया प्रभारी जितेश फरक्या,दिलीप सेठिया ने बताया कि सम्मेलन में प्रत्याशियों हेतु क्षेत्रवार 37 कक्ष बनाये गये है। जिसमें महिला मण्डल अध्यक्ष कुसुम सेठिया के मार्गदर्शन में महिला मण्डल की 201 सदस्याओं द्वारा प्रत्याशियों के बीच आपसी सामंजस्य बिठाने का काम किया जाएगा। इस सम्मेलन में क्षेत्रीय पंजीयन प्रभारी भी युवक युवतियों के परिचय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सभी क्षेत्रों के प्रत्याशियों को आमंत्रण सह परिचय पुस्तिका एवं प्रवेशिका भेजी गयी है। बिना प्रवेशिका के सम्मेलन में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
‘‘परिणय सेतु’’ बहुरंगीय पुस्तिका का हुआ प्रकाशन किया गया- युवक-युवती परिचय सम्मेलन के अवसर पर ‘‘परिणय सेतु’’ बहुरंगीय पुस्तिका का भी प्रकाशन किया गया है। इसमे युवक-युवतियों के चित्र सहित उनसे जुड़ी जानकारी को संकलित किया गया। यह पुस्तिका परिचय सम्मेलन के पूर्व युवक-युवतियों को पहुंचाई जा चुकी है। जिससे वह अपने लिये योग्य युवक या युवती का चयन कर सम्मेलन में उनसे व उनके अभिभावकों से परिचय प्राप्त कर प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे।
विभिन्न समितियों का हुआ गठन- पंजीयन समिति प्रभारी जगदीश काला व अशोक धनोतिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन में विभिन्न समितियां बनाई गई । जिनके प्रभारी भी नियुक्त किये गये। समितियों में मार्गदर्शन मण्डल, भोजन निर्माण समिति, टेंट व्यवस्था समिति, मेल-मिलाप समिति, स्वागत सत्कार समिति, दो पंजीयन समिति, चिकित्सा सहायता समिति, दो व्यवस्था एवं देखरेख समिति, कम्प्यूटर पंडित व्यवस्था समिति, 5 भोजन समिति, जल समिति व मंच व्यवस्था समिति बनाकर दायित्व सौंपे गये।
‘‘परिणय सेतु’’ बहुरंगीय पुस्तिका का हुआ प्रकाशन किया गया- युवक-युवती परिचय सम्मेलन के अवसर पर ‘‘परिणय सेतु’’ बहुरंगीय पुस्तिका का भी प्रकाशन किया गया है। इसमे युवक-युवतियों के चित्र सहित उनसे जुड़ी जानकारी को संकलित किया गया। यह पुस्तिका परिचय सम्मेलन के पूर्व युवक-युवतियों को पहुंचाई जा चुकी है। जिससे वह अपने लिये योग्य युवक या युवती का चयन कर सम्मेलन में उनसे व उनके अभिभावकों से परिचय प्राप्त कर प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे।
विभिन्न समितियों का हुआ गठन- पंजीयन समिति प्रभारी जगदीश काला व अशोक धनोतिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन में विभिन्न समितियां बनाई गई । जिनके प्रभारी भी नियुक्त किये गये। समितियों में मार्गदर्शन मण्डल, भोजन निर्माण समिति, टेंट व्यवस्था समिति, मेल-मिलाप समिति, स्वागत सत्कार समिति, दो पंजीयन समिति, चिकित्सा सहायता समिति, दो व्यवस्था एवं देखरेख समिति, कम्प्यूटर पंडित व्यवस्था समिति, 5 भोजन समिति, जल समिति व मंच व्यवस्था समिति बनाकर दायित्व सौंपे गये।