प्रदेश

रोटरी क्लब ने तुमड़ावदा में बच्चों को चरण पादुकाएं वितरित की

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ११ दिसंबर ;अभी तक ;   रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा शीतऋतु में ठंड से बचाव हेतु ऊनी वस्त्र, कंबल व जूते वितरण करने का प्रकल्प निरंतर जारी हैं इसी कड़ी में क्लब द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय तुमड़ावदा में समाजसेवी श्री नागेश्वर सोनी परिवार ने अपने माता-पिता की स्मृति में चरण पादुकाएं प्रदान की गई जिसे पाकर बच्चे खिलखिला उठे।
                                          इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि ठंड से  प्रकोप से बचने हेतु रोटरी क्लब समाजसेवियों की मदद  से जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचकर उन्हंे गर्म कपड़े व जूते उपलब्ध करा रहा है। आपने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से जो सुख की अनुभूति होती है किसी अन्य में नहीं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की सेवा इंसान का परम धर्म है तथा ऐसे पुण्य कार्य में प्रत्येक व्यक्ति को भागीदार बनना चाहिए।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन, क्लब मेंबर अजय नागोरी, शशिकांत जोशी, विष्णु सोनार्थी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे। आभार ओमप्रकाश गोड़ ने माना।

Related Articles

Back to top button