प्रदेश

रोड अंडर ब्रिज संख्‍या 365ए (गीता भवन) से अस्‍थाई रूप से आवागमन बंद 

 महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ दिसंबर ;अभी तक ;   पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम के मध्‍य लगभग 132 किलोमीटर खंड का दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है तथा वर्तमान में लगभग 35 किलोमीटर खंड में दोहरीकरण कार्य पूर्ण कर यातायात के लिए खोल दिया गया है तथा शेष खंडों में भी शीघ्रता से दोहरीकरण कार्य किये जा रहे हैं।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने बताया कि इसी क्रम में दोहरीकरण कार्य के तहत मंदसौर में निर्मित रोड अंडर ब्रिज संख्‍या 365 ए का विस्‍तार किया जाना है। इस हेतु 12 दिसम्‍बर, 2024 को प्रात: 09.00 बजे से 12 फरवरी, 2025 को प्रात: 09.00 बजे तक ब्‍लॉक प्रस्‍तावित है। इस दौरान अंडर ब्रिज संख्‍या 365 ए से आवागमन बंद रहेगा।
                                          इस समायवधि में असुविधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता संजीत रोड एवं अन्‍य उपलब्‍ध सड़क मार्ग का उपयोग करें ।

Related Articles

Back to top button