प्रदेश

नगर पालिका के कर्मचारी बनकर एक दर्जन गरीब लोगो से हड़पे हजारो रूपये

दीपक शर्मा

पन्ना १२ दिसंबर ;अभी तक ;  पन्ना जिले में धोखाधड़ी की घटनाए लगातार हो रहीं है तथा अलग अलग तरीका से लोगो को धोखेबाजो द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। इसी प्रकार का मामला जिला मुख्यालय पन्ना के इन्द्रपुरी कालोनी वार्ड क्रमांक 3 का सामने आया है,.

झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहें गरीबो द्वारा बताया गया कि दो तीन लोग हमारे मोहल्ले मे आये थे तथा उनके द्वारा कहा गया कि तुम लोगो ने टैक्स जमा नहीं किया है इस लिए तुम्हारे मकानो को गिरा दिया जायेगा, हम लोग नगर पालिका के कर्मचारी है, यदि जल्द ही पैसा जमा नहीं करोगें तो कल जेसीबी मशीन तुम्हारे मकानो पर चलेगी, लगभग एक दर्जन गरीब महिलाओं ने पांच हजार, चार हजार, तीन हजार की राशि उनके झासे मे आ कर दे दी गई, उन्होने कहा कि अब तुम्हारे मकान नहीं गिरेगें, तुम्हे कल रशीद मिल जायेगी। इस प्रकार से गरीब लोगो को निशाना बनाया गया है।

उक्त मामले को लेकर गरीब आवेदको द्वारा कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जा कर आवेदन दिया है। जिसमें कुन्ती कुशवहा, भरत कांदर, संगीता साहू, जुबेदा बहना, किरण बाई कांदर आदि के साथ धोखाधड़ी की गई है। उक्त गरीबों ने संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button