प्रदेश
भगवान जुगल किशांर मंदिर के दरवाजों में लगाया गया चांदी का वर्क
दीपक शर्मा
पन्ना १२ दिसंबर ;अभी तक ; बुन्देलखंड की आस्था का केन्द्र भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर के मुख्य दरवाजों पर पूजा अर्चना करने के बाद चांदी के वर्क से सुसज्जित दरवाजो को लगाया गया।
उक्त कार्य शिवराजपुर ग्राम के निवासी तथा मुम्मबई में रह रहें रूद्र प्रसाद त्रिपाठी द्वारा कराया गया है। उनके द्वारा किये गये उक्त कार्य के लिए स्थानीय जनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है तथा कहा कि लोगो के पास धन धान्य होने से इसी प्रकार सेवाभाव के तहत धार्मिक कार्य करना चाहीए।