प्रदेश
भीषण ठंड को देखते हुए विद्यालयों के लगने का समय मे किया जाये परिर्वतन, नगर मे अलाव जलाने की मांग
दीपक शर्मा
पन्ना १२ दिसंबर ;अभी तक ; विगत दो तीन दिन से शीत लहर एवं भारी ठंड के चलते लोगो का जीना मुश्किल हो रहा है, उक्त ठंड को देखते हुए विद्यालयों के बच्चो को सुबह से भारी परेशानी हो रहीं है। इस लिए जिला कलेक्टर को विद्यालय लगने के समय में तत्काल परिर्वतन करने के आदेश जारी करने की मांग लोगो द्वारा की गई है।
साथ ही प्रत्येक नगर पालिका एवं नगर परिषद क्षेत्रो में अलाव लगाने की व्यवस्था तत्काल प्रारंभ किये जाने के आदेश भी जारी किये जाये। पन्ना नगर पालिका क्षेत्र मे प्रमुख स्थानो, बस स्टैन्ड, जिला अस्पताल परिषर, गांधी चौक, किशोर जी मंदिर परिषर सहित मुख्य स्थानो पर अलाव लगाये जाये।