प्रदेश
करोड़ों की लागत से बनेगा गीता भवन, जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन
मोहम्मद सईद
शहडोल, १३ दिसंबर अभी तक। गीता जयंती के अवसर पर बुधवार को वार्ड क्रमांक-04 इण्डोर स्टेडियम धनपुरी के बगल में गीता भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयसिंह मरावी विधायक रहे, जबकि नगर पालिका परिषद धनपुरी की अध्यक्ष श्रीमती रविन्दर कौर छाबड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विषिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद खण्डेलवाल, सभापति भोला प्रसाद पनिका, श्रीमती अंशिका विष्वकर्मा, स्कंद कुमार सोनी, आनन्द कचेर, प्रवीण बड़ोलिया, पार्षद् श्रीमती पूजा कोल, नारायण जायसवाल, आनन्द मोहन जायसवाल, समाजसेवी साबिर खान, ऋषी शर्मा, राजेश चौकसे, अजय शर्मा, जगदीश सेन, भूपेन्द्र सिंह, संजू ध्यानी, आषीष राय, मुकेश, अजहरूददीन, उत्तम गुप्ता, कमल किषोर पाठक, अर्जुन राय, श्रीमती सरिता शर्मा उपस्थित रहे। जन प्रतिनिधियों ने पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के बीच गीता भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
गीता भवन में ये रहेंगी सुविधाएं
मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनपुरी प्रभात वरकड़े ने बताया कि वार्ड क्रमांक-04 इण्डोर स्टेडियम के बगल से 15 करोड़ की लागत से गीता भवन का निर्माण कार्य कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसमें 750 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, एक बड़ा हाल के साथ विशाल लाइब्रेरी भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ई लाइब्रेरी, जन सामान्य के लिए लाइब्रेरी और एक हिस्सा वृद्ध जनों के लिए होगा, जिसमें पुरानी संस्कृति की किताबों के साथ ही धार्मिक ग्रंथ भी उपलब्ध रहेंगे। साथ ही इनका विक्रय भी किया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनपुरी प्रभात वरकड़े ने यह भी बताया की आवश्यकता अनुसार इसमें कैंटीन और दुकानों का निर्माण कराए जाने की भी योजना है।