प्रदेश

सेन समाज के युवाओं के विचारो में मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद नही  – श्री बोराना

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १३ दिसंबर ;अभी तक ;   युवा अधिक से अधिक शिक्षित होकर सामाजिक कुरूतियो का मिटाने के कार्य मे आगे आये और जो लोग सामाजिक क्षेत्र मे सक्रिता से कार्य कर रहे है, उनके सहयागी बने। हमारे विचारो में मतभेद हो सकते है, लेकिन मनभेद नही होने चाहिए।

उक्त विचार शिक्षाविद श्यामलाल बोराना पुर्व प्रचार्य पिपलियामंण्डी ने नरंिसहपुरा मंदसौर में एक सामाजिक आयोजन मे व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीकृष्णानन्द गुजराती सेन समाज कल्याण संस्था द्वारा किया जा रहे। कार्य सराहनीय है। जिला अध्यक्ष बलराम राठौर के साथ उनकी टीम की भी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। नरहिसंपुरा के परमार परिवार मे कन्हैयालाल सेन के शोकाकुल परिवार को शोक सवेंदना संदेश स्मृती चिन्ह भेट किया गया।

वही विगत दिवस सीतामऊ क्षेत्र के ग्राम कोटड़ा बहादुर में सोलंकी परिवार मे बद्रीलाल सोलंकी को उनकी माताजी के देवलोक गमन पर सवेदना व्यक्त कर तस्वीर भेट की गई। 13 दिसंबर शुक्रवार को वही दुसरी और संस्थान द्वारा लदुना गांव में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम मे क्षेत्र के व्योवृद्ध समाजसेवी कचरूलाल सोलंकी ढ़ढेड़ा को उनके द्वारा की जा रही समाजसेवा से अभिभुत होकर श्री कृष्णानंन्द संस्थान द्वारा उनका सम्मान कर प्रशंसा पत्र भेट की किया एवं हार फुल से सम्मान किया गया। इस इस अवसर पर संस्था के सचिव अशोक परमार, रामनिवास गेहलोत, विजय परिहार, देवेश भाटी, बालाराम परिहार, ब्रजेश गेहलोत अन्य समाज के कई वरिष्ठ एवं आमजन मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button