प्रदेश

जेंके सीमेंट प्लांट की लापरवाही से एक और युवक की मौत, घटना से नारज ग्रामीणों ने पन्ना दमोह रोड़ पर किया चक्काजाम

दीपक शर्मा

पन्ना १३ दिसंबर ;अभी तक ;  पन्ना जिले के सिमरिया अमानगंज तहसील के बीचो बीच पुरैना के पास संचालित जेके सीमेंट कंपनी के प्लांट में आने वाले वाहनों से लगातार मोते हो रहीं है, अभी तक दो दर्जन से अधिक लोग काल के गाल में समा गये है। जिससे पूर्व से ही जनता में आक्रोश का माहोल जेके कंपनी के खिलाफ चल रहा है, .

इसी दौरान बीति रात्रि पगरा निवासी पच्चीस वर्षीय युवक सेलू सेन पिता अशोक सेन की जेके प्लांट के वाहन के टक्कर से मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त युवक प्लांट में दूध देने गया हुआ था, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्राला द्वारा टक्कर मार दी गई। उसे तत्काल ईलाज के लिए कटनी ले जाया गया लेकिन रास्ते मे ही मौत हो गई। शव को वापिस गांव लाया गया, उक्त म्रतक अपने मॉ बाप की एकलोली संतान थी, जिससे क्षेत्र में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा तथा ग्रामीणों ने दमोह पन्ना मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। तत्पश्चात् भारी भीड़ एकत्रित हो गई, एकत्रित भीड़ ने जेके सीमेंट कंपनी के प्लांट के सामने जाम लगा दिया, घटना की सूचना मिलने पर गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा भी वहां पर पंहुच गये तथा उन्होने भी प्रदर्शन कर रहें लोगो के समर्थन में धरना मे बैठ गयें, देखते ही देखते हजारो की संख्या में क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गयें तथा जेके कंपनी के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया। स्थिती को बिगड़ते देखते हुए भारी पुलिस बल विभिन्न थानो से पंहुच गया तथा पुलिस द्वारा क्षेत्रवासी को खदेड़ना का प्रयास किया, .

इस दौरान पुलिस नें लाठी चार्ज करते हुए आसू गैस के गोले भी छोडे़ है तथा सरेआम लोगो को लाठीयों से पीटा गया है, भगदड़ के दौरान तथा पुलिस लाठी चार्ज के समय ग्रामीणो के साथ साथ विधायक राजेश वर्मा के गनमैन को भी सिर में चोट आई है। विधायक की मौजूदगी में पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज की हरकत से क्षेत्र के लोगो मे और भी गुस्सा का माहोल देखा गया है। उसके बावजूद गुनौर क्षेत्र के विधायक राजेस वर्मा हजारो लोगो के साथ जेके कंपनी प्लांट के सामने देर रात समाचार लिखे जाने तक धराना स्थल पर बैठे हुए है उनके द्वारा क्षेत्र के लोगो तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। ज्ञात हो कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक को धरने पर बैठना पड़ रहा है उनकी बातो को प्रशासन द्वारा नहीं माना जा रहा है। ज्ञात हो के वर्तमान समय में प्रदेश की कानून व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है, आम लोगो की तो बात ही अलग है सताधारी विधायकों को धरनो पर बैठना पड़ रहा है तथा विधानसभा में प्रश्न छोटी छोटी बातो को लेकर लगाना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगो ने म्रतक पीड़ित परिवार को पचास लाख का मुआवजा देने तथा परिवार के एक सदस्य को नोकरी देने की मांग की गई है। साथ ही एम्बूलेंस एवं अन्य व्यवस्थाए करने का भी कहा गया है। समाचार लिखे जाने तक विधायक धरना पर जमें हुए है एवं कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक धरना स्थल पर पंहुच गयें है। आंगे देखना है क्या निर्णय होता है।

Related Articles

Back to top button