प्रदेश

विधानसभा घेराव कार्यक्रम में अजयगढ़ ब्लाक से सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता होगें शामिल

दीपक शर्मा

पन्ना १३ दिसंबर ;अभी तक ;  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी तथा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेत्रत्व में भोपाल में आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर पन्ना जिले में लगातार अधिक से अधिक संख्या मे कार्यकर्ताओं को ले जाने को लेकर बैठके ब्लाक स्तरो पर आयोजित की जा रही है।

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी ब्लाको के लिए प्रभारी बनाये गये थे, जिसमें अजयगढ़ ब्लाक के लिए वैभव थापक, अनीश खान, भूपेन्द्र सिंह परमार को नियुक्त किया गया था, उनके द्वारा अजयगढ़ पंहुचकर विधानसभा प्रत्याशी रहे, भरत मिलन पान्डेय के मुख्य अतिथि में तथा ब्लाक अध्यक्ष दादूराम मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई तथा घेराव कार्यक्रम मे कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए रणनीति बनाई गई।

इस दौरान विधानसभा प्रत्याशी रहे वरिष्ट कांग्रेस नेता भरत मिलन पान्डेय नें अयजगढ़ ब्लाक से सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ले जाने की घोषणा करते हुए बस तथा चार पहिया वाहन अधिक से अधिक संख्या में भोपाल कार्यक्रम में जायेगें। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता की लड़ाई अब सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ी जायेगी। जिसमें हम लोग द्वारा हर तरह से सहयोग किया जायेगा। उक्त बैठक में अजयगढ़ ब्लाक से रवी यादव, आकाश जाटव, साजित खान, मलखान सिंह, राम नारायण यादव, प्रेम नारायण यादव, राज कुमार प्रजापति सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button