प्रदेश
शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
दीपक शर्मा
पन्ना १३ दिसंबर ;अभी तक ; शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक सतानंद पाठक ने बताया कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। किसी भी व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जीवन के संघर्षों से लड़ने के लिए तैयार करने हेतु खेलों में प्रतिभाग करना अत्यंत आवश्यक है। इसी सोच के साथ बच्चों को विभिन्न खेल की प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कराया गया। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अनिल रावत विकासखंड स्त्रोत समन्वय पवई अरविंद दिवाकर पाण्डेय जन शिक्षक, देवेंद्र द्विवेदी, प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे, राजेश पाठक, कुमारी अंकिता जैन, सिद्धार्थ सागर एवं ग्रामीण जन और छात्र उपस्थित रहे।