प्रदेश
दानवीर परिवार तथा मिस्त्री कारीगरो का किया गया सम्मान
दीपक शर्मा
पन्ना १३ दिसंबर ;अभी तक ; बुन्देलखंड के आराध्य भगवान श्री जुगल किशोर जी महराज के श्री चरणो में उद्योग पति रूद्रा त्रिपाठी द्वारा चांदी के दरवाजे स्थापित कराये गये, जिसको लेकर जिले के लोगो द्वारा त्रिपाठी परिवार का स्वागत करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की गई है तत्पश्चात् मंदिर के श्री महंत रूपेश दीक्षित द्वारा दानवीर त्रिपाठी तथा धर्मार्थ शाखा प्रभारी के एस गौतम एवं मिस्त्री तथा कारीगरो का साल श्रीफल से स्वागत एवं सम्मान किया गया है।