’शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना हुईं छात्र छात्राएं’
दीपक शर्मा
पन्ना २३ दिसंबर ;अभी तक ; पीएम श्री शास.उमा विद्यालय सब्दुआ के छात्र-छात्राओं को छतरपुर जिले में स्थित धुबेला में महाराजा छत्रसाल स्मारक शैक्षणिक भ्रमण के लिए रविवार की सुबह विद्यालय से रवाना हुए। शैक्षिक भ्रमण को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नंदपाल सिंह जी एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मोहन यादव जी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य लवकेश यादव ने बताया कि छात्र-छात्राएं भ्रमण पर निकलना शिक्षा का एक उत्तम साधन है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन काल में शैक्षिनिक भ्रमण करना चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में ऐसी गतिविधियां होती रहनी चाहिए, जिससे पढ़ाई के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को विशेष ज्ञान अर्जित होगा। इस मौके पर देशराज प्रजापति,शिवकांत शुक्ला , अखिलेश कोंदर, सूर्यप्रताप सिंह ,ब्रजेश त्रिवेदी,शेख अलीम, रामचन्द्र द्विवेदी, कृष्णकुमार नामदेव ,मनीष सेन समस्त स्टाफ एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।